In the matter of rights of daughters over paternal property another important decision of the supreme court once a daughter always a daughter
बेटियों का पैतृक संपत्ति पर अधिकार के मामले में सुप्रीम कोर्ट का एक और अहम फैसला, कहा 'एक बार बेटी हमेशा...'
Rights of Daughters : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपनी टिप्पड़ी में कहा है कि हिंदू उत्तराधिकार संशोधन 9 सितंबर 2005 के बाद बेटी का भी पैतृक संपत्ति में हिस्सा होगा, भले ही संशोधन के समय पिता जीवित था या नहीं. एक बार एक बेटी हमेशा एक बेटी (once a daughter, always a daughter).
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अपने एक बड़े फैसले में कहा है कि बेटियों का पैतृक संपत्ति पर अधिकार (Rights of Daughters) होगा, भले ही हिंदू उत्तराधिकार संशोधन अधिनियम, 2005 के लागू होने से पहले पिता की मृत्यु हो गई हो. हिंदू अविभाजित परिवार की संपत्तियों में बेटियों के अधिकारों पर सुप्रीम कोर्ट ने बेटियों के पक्ष में फैसला सुनाया है. जस्टिस अरुण मिश्रा ने कहा, एक बार एक बेटी हमेशा एक बेटी .. बेटा तब तक बेटा होता है जब तक उसकी शादी नहीं हो जाती." उन्होंने कहा कि बेटियों को भी बेटे की तरह संपत्ति के बंटवारे में बराबर हिस्सा दिया जाना चाहिए.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 9 सितंबर 2005 संशोधन के बाद बेटी का भी संपत्ति पर हिस्सा होगा, भले ही संशोधन के समय पिता जीवित था या नहीं. जस्टिस मिश्रा की पीठ ने कानून तय करते हुए कहा, "एक बेटी जीवन भर के लिए होती है. एक बार बेटी, हमेशा के लिए बेटी (once a daughter, always a daughter). दरअसल क्या हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005, जिसने पैतृक संपत्ति में बेटियों को समान अधिकार दिया है, का पूर्वव्यापी प्रभाव होगा, इस पर कोर्ट को फैसला सुनाना था.
ये भी पढ़े: हापुड़ में नाबालिग से रेप मामले में मौत से जंग लड़ रही बच्ची लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी खाली हाथ है पुलिस
जस्टिस अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की 3-जजों की बेंच ने ये कानून तय किया. दिल्ली हाईकोर्ट ने हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 की धारा 6 की व्याख्या के संबंध में विचार-विमर्श किया था और 2005 के हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम द्वारा संशोधन मामले में सुप्रीम कोर्ट के दो विपरीत फैसलों का मुद्दा उठाया था. इसके बाद मामले को सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों के पास भेजा गया.
Comments
Post a Comment