Threatened to send his entire family including wife to jail in false cases if wife does not divorce
पत्नी द्वारा तलाक़ न देने पर पत्नी सहित उसके पूरे परिवार को झूठे मुक़दमों में जेल भेजने की धमकी
लखनऊ : राजधानी के थाना गाज़ीपुर के अंतर्गत सर्वोदय नगर निवासी अभिजीत श्रीवास्तव ने पत्नी द्वारा तलाक़ न देने पर उसके सहित पूरे परिवार वालों को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे दी. जानकारी के मुताबिक बीती 3 दिसम्बर 2016 को अभिजीत श्रीवास्तव पुत्र श्री अश्वनी श्रीवास्तव निवासी 8, आदर्श मार्ग, सर्वोदय नगर, निकट विकास भवन, इन्दिरा नगर, थाना गाजीपुर जिला लखनऊ का विवाह हुआ था, परन्तु आपसी मतभेदों के कारण अभिजीत श्रीवास्तव ने अपनी पत्नी के साथ रहते हुए गलत तथ्यों के आधार पर दिनाँकः-13/09/2019 को पारिवारिक न्यायालय लखनऊ के समक्ष हिन्दू विवाह अधिनियम की धारा 13-(ए) (तलाक हेतु) वाद प्रस्तुत किया था. जिसका मूलवाद संख्याः-2800/2019 तथा अग्रिम तिथि दिनाँकः-04/09/2020 नियत है.
लेकिन अभिजीत श्रीवास्तव तथा उसके पिता अशवनी श्रीवास्तव अवैधानिक रूप से लगातार अभिजीत श्रीवास्तव की पत्नी पर दबाव बनाकर धमकी दे रहे हैं कि वह स्वयं तलाक दे दे वरना हम लोग स्वयं तथा अपने परिवार वालों, रिश्तेदारों एवं अन्य सहयोगियों के माध्यम से अभिजीत श्रीवास्तव की पत्नी तथा उसके परिवार वालों के विरुद्ध अनेकों झूठे, मनगढंत, फर्जी मुकदमे लिखवा कर अभिजीत श्रीवास्तव की पत्नी तथा उसके परिवार वालों की जिन्दगी जेल में सड़ा देंगे. जिसके कारण अभिजीत श्रीवास्तव की पत्नी ने बीती 20 अगस्त को पुलिस आयुक्त लखनऊ, मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ खण्ड-पीठ लखनऊ जनपद न्यायाधीश, सी0जे0एम0 लखनऊ, जिलाधिकारी लखनऊ, थानाध्यक्ष गजीपुर, लखनऊ, थानाध्यक्ष हसनगंज जनपद लखनऊ को प्रार्थना पत्र प्रेषित कर न्याय की गुहार लगाई है.
Comments
Post a Comment