Rahul gandhi warns people through graph by tweeting now more bad news will be found on employment and economy

राहुल गांधी ने ट्वीट कर ग्राफ के जरिये लोगो को किया आगाह- बोले रोजगार और अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मिलेंगी अभी और बुरी खबरें

राहुल गांधी ने लोगो को अपने ट्वीट के जरिये आगाह किया है कि अर्थव्यवस्था (Economy) और रोजगार (Jobs) के मोर्चे पर अभी और बुरी खबरें आने की आशंका है.

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अर्थव्यवस्था (Economy) और रोजगार (Jobs) के मोर्चे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. कांग्रेस नेता ने रिजर्व बैंक के आंकड़ों का ग्राफ शेयर करते हुए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने लोगो को आगाह किया है कि अर्थव्यवस्था (Economy) और रोजगार (Jobs) के मोर्चे पर अभी और भी बुरी खबरें आने की आशंका है. राहुल गांधी ने जिस ग्राफ को शेयर किया है, उसमें पीपुल्स कॉन्फिडेंस लेवल लिखा है और स्त्रोत (Source) में भारतीय रिजर्व बैंक लिखा है.

https://twitter.com/rahulgandhi/status/1291689587257966592?s=21

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में रिजर्व बैंक का हवाला देते हुए एक ग्राफ शेयर किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि- RBI ने 'देश के वास्तविक मूड' का खुलासा किया है. लोगों का भरोसा अब तक के निम्न स्तर पर आ गया. डर और असुरक्षा अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच चुकी है. अर्थव्यवस्था और नौकरियों के मोर्चे पर बुरी खबरें आने की आशंका है."


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोनावायरस (Coronavirus), चीनी घुसपैठ और अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. राहुल गांधी ने देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख पहुंच जाने पर आज सुबह सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा, "20 लाख का आंकड़ा पार, ग़ायब है मोदी सरकार."

Comments

Popular posts from this blog

Daily Rashifal 06 October 2020

Daily Rashifal 02 November 2020

Daily Rashifal 08 October 2020