Pm Modi tweets due to plane crash in Kozhikode
कोझीकोड में हुए विमान हादसे से आहत हू, PM Modi ने किया ट्वीट
केरल के कोझीकोड में हुए विमान हादसे को लेकर PM Modi ने ट्वीट कर दुख प्रकट किया.
नई दिल्ली: केरल के कोझीकोड में शाम शुक्रवार को हुए विमान हादसे को लेकर PM Modi ने दुख प्रकट किया है. PM Modi ने ट्वीट कर कहा कि, "कोझीकोड में हुए विमान हादसे से आहत हू. मेरे संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. घायलों को जल्द से जल्द ठीक किया जाए. केरल के सीएम पी विजयन जी से बात की. अधिकारी घटनास्थल पर हैं, जिससे प्रभावितों को सभी सहायता मिल रही है."
दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान केरल के कोझीकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान फिसल गया. विमान में कैबिन क्रू समेत 191 लोग सवार थे. केरल के पुलिस महानिदेशक (DGP) के मुताबिक, विमान दुर्घटना में पायलट समेत 11 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग अभी भी विमान में फंसे हुए हैं.
केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने भी ट्वीट कर कहा कि, "कोझीकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे को देखते हुए पुलिस और फायर फोर्स को तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. बचाव और चिकित्सा सहायता के जरूरी इंतज़ाम करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं." मुख्यमंत्री पी विजयन ने विमान के यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए है.
Comments
Post a Comment