Once Again Militants Kidnapped Soldier in Kashmir Soldiers Burnt Car Recovered

ईद-उल-जुहा के मौके पर छुट्टी लेकर घर गए भारतीय सेना के 162 बटालियन के राइफलमेन शाकिर मंजूर को कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने अगवा कर लिया है.

नई दिल्ली: कश्मीर (Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में आतंकियों (Terrorists) ने प्रादेशिक सेना के जवान को अगवा कर लिया है. सेना ने जवान को आतंकियों के चंगुल से छुड़ाने के लिए ऑपेरशन शुरू कर दिया है. इसके लिए कुलगाम, शोपियां और अनंतनाग के कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जवान की जली हुई कार को बरामद कर लिया गया है.

अगवा हुए भारतीय सेना के सैनिक की कार



सेना से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय सेना के 162 बटालियन के राइफलमेन शाकिर मंजूर, ईद-उल-जुहा के मौके पर छुट्टी लेकर पिछले सप्ताह ही अपने घर आया था. रविवार की शाम पांच बजे से शाकिर गायब है. कुलगाम में उनकी जली हुई कार बरामद हुई है. इससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि आतंकियों ने उनको अगवा कर लिया है .

इसी बीच अगवा जवान के परिजनों ने आतंकियों से उसकी रिहाई की अपील की है. सेना, पुलिस और सीआरपीएफ शाकिर को आंतकियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए अभियान चला रहे हैं. तलाशी के लिए खोजी कुत्ते और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है. खबर लिखे जाने तक अगवा जवान का कोई भी सुराग नहीं मिला था.

इससे पहले आतंकियों ने जून 2018 में ईद-उल-जुहा पर घर जा रहे पुंछ निवासी सेना के जवान औरंगजेब को दक्षिण कश्मीर में अपहरण कर हत्या कर दी थी. इसी तरह शादी में घर गए सेना के लेफ्टिनेंट उमर फैय्याज को भी आतंकियों ने नौ मई, 2017 को अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी.

Comments

Popular posts from this blog

Daily Rashifal 06 October 2020

Daily Rashifal 02 November 2020

Daily Rashifal 08 October 2020