Chinese soldiers again did the act of provoking India
चीनी सैनिको ने फिर की भारत को उकसाने वाली की हरकत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि चीनी सैनिकों (Chinese Troops) द्वारा की जा रही हरकतें हर समझौते के ख़िलाफ़ हैं.
नई दिल्ली: लद्दाख (Ladakh) में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को बताया कि चीन के सैनिकों ने फिर उकसाने वाली हरकत की. न सिर्फ़ 29-30 अगस्त की रात को बल्कि जब सैन्य स्तर की बात चल रही थी तब 31 अगस्त को भी चीनी सैनिकों ने भारत को उकसाने वाली कार्रवाई (LAC Clashes) की. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीनी सैनिकों (Chinese Troops) द्वारा की जा रही एसी हरकतें हर समझौते के ख़िलाफ़ हैं. हमने चीन के सामने कूटनीतिक और सैन्य दोनों स्तरों पर बात रखी है. उन्हें कहा है कि अपने फ्रंटलाइन ट्रुप्स पर लगाम लगाएं, अनुशासित करें ताकि वो इस तरह की उकसाने वाली कार्यवाई न करें.'
आपको बता दें कि लद्दाख में 29 और 30 अगस्त की दरमियानी रात को सेना ने चीनी सैनिको की साजिश को नाकाम (PLA's provocative movement) कर दिया था. भारतीय सेना ने पैंगोंग झील (Pangong Lake) के दक्षिणी हिस्से में मौजूद एक अहम चोटी पर कब्जा कर लिया था. ये चोटी रणनीतिक रूप से काफी अहम मानी जाती है. यहां से चीनी सैनिक कुछ मीटर की दूरी पर ही हैं. पैंगोंग झील के दक्षिणी हिस्से में स्थित इस चोटी पर चीन कब्जा करना चाहता था, क्योंकि यह रणनीतिक लिहाज से काफी अहम मानी जाती है. यह पहाड़ी भारतीय सीमा में है. रविवार और सोमवार की दरमियानी रात चीनी सैनिकों ने इस पर कब्जे की साजिश रची. लेकिन, भारतीय सेना ने न सिर्फ उन्हें खदेड़ दिया, बल्कि यह पूरी चोटी अपने कब्जे में ले ली. ये पैंगोंग झील के करीब ठाकुंग इलाका है. अब रणनीतिक तौर पर भारतीय फौज यहां फायदे में है.
Comments
Post a Comment