In the Last 24 Hours in Delhi there has been drop in new and active corona cases

दिल्ली में आयी गिरावट कोरोना संक्रमण के मामले में बीते 24 घंटो में काफी सुधार देखने को मिला है, यहां एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10,000 के नीचे पहुंच गई है.

नई दिल्ली: Coronavirus Pandemic: इस कोरोना महामारी के दौर में देश की राजधानी दिल्ली में आयी गिरावट लगातार कोरोना केसो में सुधार देखने को मिल रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में केवल 674 मामले सामने आए हैं और यहां एक्टिव मरीज़ों की संख्या 10,000 के नीचे पहुंच गई. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 89.98% हो गया है. यहां अब केवल 7.11% एक्टिव मरीज ही बचे हैं जबकि 2.89% मरीज़ों की अबतक मौत हो चुकी है. अगर बात करें तो दिल्‍ली में अब तक कुल कोरोना के 1,39,156 मामले दर्ज हो चुके हैं. देश की राजधानी में पिछले 24 घंटो में 12 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 4033 पहुंच चूका है. पिछले 24 घण्टे में 972 लोग ठीक भी हुए और अब तक कुल 1,25,226 लोग ठीक हो चुके हैं.


दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या अब 9,897 है जिसमें से 5461 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घण्टे में दिल्ली में 9,295 टेस्‍ट हुए जिसमें 4108 RT-PCR और 5187 एंटीजन टेस्‍ट हैं. दिल्ली में अब तक कुल 10,83,097 टेस्ट किए जा चुके हैं.

अगर पुरे देश की बात करें तो यहां कोरोनावायरस (Covid-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अब देश में हर रोज 50 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 52,050 नए केस (Coronavirus new cases) सामने आए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटों में 803 मरीजों की मौत हुई. देश में COVID-19 के मामलों का आंकड़ा 18.78 लाख के पार पहुंच चुका है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और यूपी से सामने आए है. 24 घंटे में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हुई हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Daily Rashifal 02 November 2020

Test positive for coronavirus, hospitalized, tweets Amit Shah

How Congressmen writing papers remained under the radar for months