Daily Rashifal 18 August 2020

 दैनिक राशिफल के साथ जाने अपने जन्म दिवस से जुड़े रहस्य

आज मैं एस्ट्रो मुकेश वत्स आपके लिए लाया हूँ पूरे दिन का हाल, आप का राशिफल, और आज जन्मे लोगों का व्यक्तित्व

सूर्य से संबंधित गणना:

सूर्योदय : 05:52
सूर्यास्त : 18:57


जिनका आज है जन्मदिन जानें उनके लिये क्या है विशेष:


18 तारीख को जन्मे जातक मंगल का स्वामित्व होने के कारण यह जातक सेनापति के गुणों से भरपूर होते हैं। एक सफल नेतृत्वकर्ता (leader) होते हैं इन्हें जो भी काम दिया जाता है उसे यह पूरी लगन एवं इमानदारी से करके उसे संपूर्ण कर देते हैं और उसमें जरा सी भी चूक नहीं होने देते।

इनके स्वभाव में यह चीज होती है कि यह किसी की बातों में बड़ी जल्दी आ जाते हैं और अपने स्वभाव के कारण कई बार धोखा मिलने के कारण पछतावा भी होता है लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि इन तमाम चीजों के बावजूद यह कभी भी दया करना नहीं छोड़ते ।

कैसा बीतेगा आज जन्मे लोगो का सन् 2020:

वर्ष 2020 राहु का वर्ष है और मूलांक 9 के स्वामी मंगल होते हैं, 9 मूलांक वाले लोगों को इस वर्ष हर क्षेत्र में अनेक अवसर मिलेंगे, परंतु कितने अवसरों को आप अपने आत्मविश्वास से पकड़ पाते हैं, आपकी सफलता कुछ इसी बात पर निर्भर करेगी।

इस वर्ष आप अपने परिवार के बीच में सबके प्रिय बने रहेंगे। आपको बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त होगा और व्यापार में भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आपको चाहिए कि अपने अहम को त्याग कर और पिछली गलतियों को भूल कर, दूसरों की गलतियों को भी भूला कर एक श्रेष्ठ जीवन व्यतीत करें, और कुछ ऐसा ही आपको दांपत्य जीवन में भी करना चाहिये, वर्ष के मध्य में माता-पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

इन लोगों के लिए मंगलवार (Tuesday) शुक्रवार (Friday) और गुरुवार (Thursday) दिन अत्यंत शुभ एवं महत्वपूर्ण होते हैं और लाल रंग, गुलाबी रंग तथा पीला रंग भी इनके लिए बहुत शुभ होता हैं।

आज का दैनिक राशिफल

Aries: मेष राशि के जातक आज स्वास्थ्य में थोड़ी नरमी महसूस कर सकते हैं, धन संपत्ति के मामले में आज आप बिल्कुल भाग्यशाली नहीं हैं, पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत अच्छा बीतने वाला है। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में आज आपको चाहिए कि संभल कर रहें, व्यापारियों को सायं काल तक कुछ न कुछ लाभ अवश्य होगा।

आपका लकी अंक: 1

Taurus: वृष राशि के जातक आज अपने स्वास्थ्य के बारे में विचार करके तोड़े तनाव में रहेंगे, परंतु संयम बरतें। चंद्रमा की यह स्थिति आपको धन संपत्ति में लाभ नहीं करवायेगी। पारिवारिक दृष्टिकोण से समय बहुत बेहतरीन है आज का, परंतु प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में लगातार संभल कर रहने की आवश्यकता है, व्यापारियों को सायं काल तक बड़े लाभ होने का संकेत है।

आपका लकी अंक: 9

Gemini: मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य आज बहुत उत्तम रहने वाला है। धन संपत्ति के मामले में आज आप भाग्यशाली नहीं हैं। पारिवारिक दृष्टिकोण से समय ठीक नहीं है, परिवार में कलह के संकेत हैं। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है। व्यापारियों को छिटपुट लाभ के संकेत हैं।

आपका लकी अंक: 7

Cancer: कर्क राशि के जातकों का स्वास्थ्य आज बिगड़ सकता है, संभल कर रहें धन संपत्ति के मामले में आज आप भाग्यशाली हैं,आज लाभ अवश्य होगा। पारिवारिक दृष्टिकोण से समय थोड़ा गड़बड़ है। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में आज बात संबंधों में दरार तक पहुंच सकती है संभल रहें। व्यापारियों को बड़े लाभ होते दिख रहे हैं।

आपका लकी अंक: 2

Leo: सिंह राशि के जातक आज बचपन की यादों में खोये रहेंगे आज स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव महसूस कर सकते हैं, धन संपत्ति के मामले में बहुत भाग्यशाली हैं आप। पारिवारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा समय है। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में आज आप खुद को निराश महसूस करेंगे। व्यापारियों को थोड़े बहुत लाभ अवश्य अवश्य होंगे।

आपका लकी अंक: 9

Virgo: कन्या राशि के जातकों को आज अपने पुराने दिनों को याद करके प्रसन्न होना चाहिये। आपके अच्छे स्वास्थ्य का एकमात्र कारण यही है धन संपत्ति के मामले में आज आप बिल्कुल भाग्यशाली नहीं हैं, नुकसान हो सकता है। पारिवारिक दृष्टिकोण से समय बहुत बेहतर है आज का। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में लगातार सुखद अनुभव प्राप्त करेंगे। व्यापारियों को आज छिटपुट लाभ के संकेत दे रहे हैं उनके ग्रह।

आपका लकी अंक: 7

Libra: तुला राशि के जातकों को चाहिए कि जैसा बीत रहा है, उसे ही संपूर्ण ना माने और उसे स्थाई न मानें हर समय बीतता जरूर है स्वास्थ्य आपका साथ देना शुरु कर देगा आज से। धन संपत्ति के मामले में आज आप थोड़े कम भाग्यशाली हैं। निवेश ना करें पारिवारिक दृष्टिकोण से समय ठीक-ठाक रहेगा। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में संभलकर रहने की सलाह है। व्यापारियों को छिटपुट लाभ के संकेत दे रहे हैं उनके ग्रह।

आपका लकी अंक: 1

Scorpio: वृश्चिक राशि के जातकों को आज स्वास्थ्य में सुधार का अनुभव करेंगे और ऊर्जा बनी रहेगी। धन संपत्ति के मामले में आज आपको लाभ देने के लिए तैयार है आपके ग्रह। पारिवारिक दृष्टिकोण से समय बहुत बेहतर है आज का। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में लगातार सुखद अनुभव प्राप्त करेंगे व्यापारियों को उच्च कोटि का लाभ होना निश्चित है।

आपका लकी अंक: 7

Sagittarius: धनु राशि के जातक का स्वास्थ्य को लेकर थोड़े चिंतित रह सकते हैं, परंतु धन संपत्ति के मामले में आप थोड़े भाग्यशाली हैं। आज पारिवारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में आज आप खुद को अत्यंत भाग्यशाली महसूस करेंगे। व्यवसायियों को बड़े लाभ के संकेत हैं।

आपका लकी अंक: 9

Capricorn: मकर राशि के जातक आज स्वास्थ्य को लेकर के थोड़े चिंतित रह सकते हैं परंतु धन संपत्ति के मामले में आज दिन है आपका, लाभ अवश्य होगा। पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन पिछले दिनों के अपेक्षा थोड़ा बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में आज आप खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस करेंगे। व्यापारियों को चाहिए कि संभल कर निवेश करें, आज नुकसान के संकेत हैं।

आपका लकी अंक: 9

Aquarius: कुंभ राशि के जातक आज अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़े चिंतित रह सकते हैं, परंतु सायं काल तक सब ठीक हो जायेंगे, धन संपत्ति के मामले में आज आप बहुत भाग्यशाली हैं। आज के निवेश आपको फायदे देकर जायेंगे। पारिवारिक दृष्टिकोण से समय बहुत अच्छा है। परिवार के लोग मेलजोल से रहेंगे। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में आज आपको अत्यंत सावधानी बरतने की आवश्यकता है, अनबन हो सकती है। व्यापारिक दृष्टिकोण से आज का दिन ठीक-ठाक है।

आपका लकी अंक: 6

Pisces: मीन राशि के जातक आज खुद को अत्यंत स्वस्थ महसूस करेंगे। सेहत भरपूर साथ देगी आपका। धन संपत्ति के मामले में आज आप बहुत भाग्यशाली हैं। पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का समय बहुत अच्छा है। प्रेम और वैवाहिक जीवन में थोड़े संभलकर कदम रखने हैं। व्यापारियों को आज थोड़ा बहुत लाभ हो सकता है।

आपका लकी अंक: 4

जैसा आपको विदित है हमारे साथ जुड़ा है एक नया कार्यक्रम जिसके अंतर्गत हम ईमेल के माध्यम से पूछे जाने वाले सवालों में से किसी एक सिलेक्टेड कैंडिडेट के 1 सवाल का जवाब ईमेल के माध्यम से दे रहे हैं, जो की नि:शुल्क हैं, अगला जवाब आपको भी आ सकता है, अगला नंबर आपका भी हो सकता है.

सवाल आपके जवाब हमारे:

ई-मेल के जवाब:

प्रिय पाठकों आपका बहुत प्रेम मिला और बहुत लोगों के सवाल भी मिले ईमेल के माध्यम से , परंतु जैसा आपको विदित है कि सब को जवाब दे पाना संभव नहीं है,और लकी ड्रा के माध्यम से आज श्रीमती राधिका सहाय जी का नाम सेलेक्ट हुआ है, बधाई आप को आप जीवन में सदैव प्रगति करें, श्रीमती राधिका सहाय जी जवाब ईमेल के माध्यम से प्रेषित कर दिया गया है उनको पुन: बधाई और साधुवाद।

जैसा बताया गया है कि अगला नाम आपका भी हो सकता है तो आप दिए गए फॉर्मेट में अपना नाम डेट ऑफ बर्थ प्लेस ऑफ बर्थ एवं टाइम ऑफ बर्थ भेजें और अपना सवाल एक लाइन में लिखें सवाल स्पष्ट होना चाहिए और अगला नाम आपका भी हो सकता है वह भी बिल्कुल नि:शुल्क, तो याद रखिये हमारा पता astro@thejai.com, प्रेम बनाए रखें, जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।

नाम:
डेट ऑफ बर्थ:
प्लेस ऑफ बर्थ:
टाइम ऑफ बर्थ:

(नाम, जन्म दिनांक, जन्म स्थान, जन्म समय) astro@thejai.com पर भेजना है, ध्यान रखें, आपका सवाल सिर्फ एक लाइन में और स्पष्ट होना चाहिये।

Comments

Popular posts from this blog

Daily Rashifal 06 October 2020

Daily Rashifal 02 November 2020

Daily Rashifal 08 October 2020