Daily Rashifal 11 August 2020
दैनिक राशिफल के साथ जाने अपने जन्म दिवस 11 August 2020 से जुड़े रहस्य
आज मैं एस्ट्रो मुकेश वत्स आपके लिए लाया हूँ पूरे दिन 11 August 2020 का हाल, आप का दैनिक राशिफल, और आज जन्मे लोगों का व्यक्तित्व
सूर्य से संबंधित गणना:
सूर्योदय : 05:33
सूर्यास्त : 19:01
जिनका आज है जन्मदिन जानें उनके लिये क्या है विशेष:
सर्वप्रथम आज जन्में जातकों और नारी शक्तियों को एस्ट्रो मुकेश वत्स एवं thejai.com परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनायें, आज 11 तारीख को जन्मे जातकों के ऊपर चंद्रमा की पूरी कृपा रहती है। चंद्रमा के असर की वजह से यह यह जातक देखने में बड़े ही आकर्षक होते हैं एवं अपनी वाणी से किसी का भी मन मोह लेने वाले होते हैं। ये लोग बड़े ही दयालु प्रकृति के होते हैं और अपने मिलनसार व्यवहार से लोगों में अपनी पहचान बनाते हैं। इन जातकों को जानवरों से भी बहुत प्रेम होता है। यह जातक अपने स्वाभिमान को चोट पहुंचते नहीं देख सकते। यह लोग अपने परिवार और अपनी परंपराओं से हटकर कुछ नहीं करते। हर रिश्ते का सम्मान करना चाहते हैं, यह जिस भी चीज को करना चाहते हैं उसे किसी न किसी तरीके से कर लेते हैं, रास्ता कोई अख्तियार करना पड़े। इनको कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। चंद्रमा के प्रभाव की वजह से इन जातकों का मन कई बार बहुत विचलित रहता है और अपने ही लिये गए निर्णय पर टिक नहीं पाते। इन लोगों को गलत बातों पर बहुत जल्दी क्रोध आ जाता है, और ये आपे से बाहर हो जाते हैं और ना चाहते हुए भी भला बुरा बोल देते हैं।
रचनात्मकता और कल्पनाशीलता इनके स्वभाव में होती है, ऐसे जातकों को परिवर्तन बहुत अच्छा लगता है। विपरीत परिस्थितियों में इनका जल्दी दुखी हो जाना एक लक्षण है इनका, परंतु अगर यह किसी काम को करने के लिए पूरी ईमानदारी से तैयार हो गए तो उस स्थिति में यह संपूर्ण काम को पूरे ही ह्रदय से करके समाप्त कर देते हैं, और सफल भी होते हैं, यह लोग लगातार कुछ न कुछ नया काम करने की कोशिश करते रहते हैं, और बड़े ही भावुक होते हैं। इमोशनल होना बहुत जल्दी किसी बात का बुरा मान जाना भी इनका स्वाभाव होता है। अपने दिल की बात को किसी से भी शेयर न करना इन्हें बहुत अच्छा लगता है। इनका पारिवारिक जीवन बहुत सुखमय होता है और बच्चों से इनका और बच्चों का इनसे बहुत प्रेम होता है।
कैसा बीतेगा आज जन्मे लोगो का सन् 2020 :
वर्ष 2020 राहु का वर्ष है और मूलांक 2 के स्वामी चंद्र होते हैं, 2 मूलांक वाले लोगों को इस वर्ष जीवन के लगभग हर क्षेत्र में एक बदलाव लेकर आयेगा जिसकी वजह से काफी महत्वपूर्ण रहेगा आपका यह वर्ष। यदि बात करें कुछ नुकसान की तो आप इसे अपनी भावुकता को कम करके, और अपने व्यवहार में न कहने की आदत डाल कर कम कर सकते हैं।
इस वर्ष आपका यात्रा करने का खूब मन होगा और अपने साथी और परिवार के साथ आप अच्छा वक्त भी बिताएंगे। कुछ ऐसी परिस्थितियां भी आ सकती हैं, जिसमें प्रेम की छोड़ी परीक्षा हो जाये आपके। बात करें अगर किसी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लगे छात्रों की तो वर्ष के अंत तक कुछ न कुछ हाथ लग सकता है। इस वर्ष कोई पुराना रिश्ता आपके लिए कुछ नई सीख लेकर जीवन में आ सकता है।
इन लोगों के लिए रविवार(Sunday), सोमवार(Monday) और शुक्रवार(Friday) दिन अत्यंत शुभ एवं महत्वपूर्ण होते हैं और क्रीम कलर, लाइट ग्रीन कलर और ग्रीन कलर भी इनके लिए बहुत शुभ होता हैं।
आज का दैनिक राशिफल:
Aries: मेष राशि के जातक आज अपने स्वास्थ्य में लगातार सुधार महसूस करेंगे, परंतु धन संपत्ति के मामले में बहुत संभल कर रहे हैं निवेश ना ही करें तो बेहतर है। पारिवारिक दृष्टिकोण से भी समय बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता, प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में बड़ी तकरार के पूरे संकेत हैं। व्यापारियों को आज थोड़े बहुत लाभ अवश्य होंगे।
आपका लकी अंक: 1
Taurus: वृष राशि के जातक आज स्वास्थ्य बिगड़ने की वजह से परेशान रह सकते हैं। धन संपत्ति के मामले में थोड़े बहुत लाभ के संकेत हैं। पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत अच्छा बीतेगा आपका। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में मधुरता की ओर बढ़ेंगे, परंतु व्यापारियों को आज कुछ नुकसान झेलना पड़ सकता है सतर्क रहें।
आपका लकी अंक: 1
Gemini: मिथुन राशि के जातक आज अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निजात पा लेंगे। धन संपत्ति के मामले में आज आप बहुत भाग्यशाली हैं। पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का समय बेहतर नहीं है संभल कर रहें, प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में भी कुछ अनबन हो सकती है। व्यापारियों को आज बड़े लाभ होने तय है।
आपका लकी अंक: 8
Cancer: कर्क राशि के जातकों को आज उनके स्वास्थ्य की चिंता पूरे दिन सताती रहेगी। धन संपत्ति के मामले में आज बहुत संभल कर रहें निवेश करने से पहले कई बार सोचें। पारिवारिक दृष्टिकोण से समय अच्छा है प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में आज आप तनावपूर्ण माहौल महसूस कर सकते हैं। व्यापारियों को आज बड़े लाभ होने तय हैं।
आपका लकी अंक: 2
Leo: सिंह राशि के जातक आज अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत सुखद अनुभव महसूस करेंगे। धन संपत्ति के मामले में सायं काल तक आज अवश्य लाभ होगा। पारिवारिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो आज का दिन बहुत उत्तम है। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में थोड़ा संभल कर रहें। व्यापारियों को आज बड़े नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता।
आपका लकी अंक: 1
Virgo: कन्या राशि के जातकों का स्वास्थ्य आज उनका पूरा साथ देता हुआ दिखेगा, आपके सपने साकार हो सकते हैं। धन संपत्ति के मामले में संभलकर निवेश करने की आवश्यकता है अति उत्साहित ना हों। पारिवारिक दृष्टिकोण से समय बेहतर है आज का, प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में समरसता दिखेगी व्यापारियों को उनके मुनाफे से आज धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो जायेंगी ।
आपका लकी अंक: 8
Libra: तुला राशि के जातक आज अपने स्वास्थ्य संबंधी सभी समस्याओं से निजात पा जाएंगे धन संपत्ति के मामले में आज आप बिल्कुल भी भाग्यशाली नहीं है पारिवारिक दृष्टिकोण से समय बहुत बेहतर बीतने वाला है आज का प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में सूझबूझ और संयम की आवश्यकता पड़ेगी आज व्यापारियों को सायं काल तक छिटपुट लाभ होने के संकेत हैं।
आपका लकी अंक: 1
Scorpio: वृश्चिक राशि के जातक आज अपने स्वास्थ्य को लेकर के बिल्कुल चिंता मुक्त रहेंगे। धन संपत्ति के मामले में आज आपको नुकसान हो सकता है निवेश संभलकर करें। पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत अच्छा है। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में संबंध संभाल कर रखें नहीं तो भविष्य में पछताना पड़ सकता है। व्यापारियों को आज लाभ के पूरे संकेत हैं।
आपका लकी अंक: 3
Sagittarius: धनु राशि के जातक आज अपने स्वास्थ्य को लेकर थोड़े से तनाव में रह सकते हैं, परंतु शाम तक सब ठीक होता दिख रहा है। धन संपत्ति के मामले में आज आप बहुत भाग्यशाली हैं लाभ होना तय है। पारिवारिक दृष्टिकोण से समय ठीक ठाक है। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में आज बहुत सुखद अनुभव प्राप्त होंगे। व्यापारियों को बड़े लाभ से इनकार नहीं किया जा सकता।
आपका लकी अंक: 9
Capricorn: मकर राशि के जातक आज अपने वैवाहिक जीवन को लेकर तनाव महसूस कर सकते हैं, व्यापार में भी आज घाटा होता दिख रहा है। पारिवारिक दृष्टिकोण से दिन ठीक-ठाक बीतेगा, और नौकरी पेशा लोगों को थोड़े बहुत धन लाभ की उम्मीद है, परंतु आज स्वास्थ्य आपका पूरा साथ देगा।
आपका लकी अंक: 9
Aquarius: कुंभ राशि के जातक का स्वास्थ्य को लेकर तनाव महसूस कर सकते हैं। धन संपत्ति के मामले में आज आप बहुत भाग्यशाली हैं। पारिवारिक दृष्टिकोण से समय बहुत अच्छा बीतने वाला है। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में आज खटपट से इनकार नहीं किया जा सकता। व्यापारियों को सायं काल तक अच्छे धन लाभ के संकेत हैं।
आपका लकी अंक: 7
Pisces: मीन राशि के जातक आज स्वास्थ्य को लेकर बहुत उत्तम महसूस करेंगे। धन संपत्ति के मामले में आज आप भाग्यशाली नहीं हैं।पारिवारिक दृष्टिकोण से आज का जीवन बहुत अच्छा बीतेगा। प्रेम जीवन और वैवाहिक जीवन में आज आपको बहुत सारी खुशियां मिल सकती हैं। व्यापारियों को आज नुकसान से इनकार नहीं किया जा सकता।
आपका लकी अंक: 9
जैसा आपको विदित है हमारे साथ जुड़ा है एक नया कार्यक्रम जिसके अंतर्गत हम ईमेल के माध्यम से पूछे जाने वाले सवालों में से किसी एक सिलेक्टेड कैंडिडेट के 1 सवाल का जवाब ईमेल के माध्यम से दे रहे हैं, जो की नि:शुल्क हैं, अगला जवाब आपको भी आ सकता है, अगला नंबर आपका भी हो सकता है.
सवाल आपके जवाब हमारे:
ई-मेल के जवाब:
प्रिय पाठकों आपका बहुत प्रेम मिला और बहुत लोगों के सवाल भी मिले ईमेल के माध्यम से , परंतु जैसा आपको विदित है कि सब को जवाब दे पाना संभव नहीं है, लकी ड्रा के माध्यम से आज श्रीमती सोनाली जैन जी का नाम सेलेक्ट हुआ है, बधाई आप को आप जीवन में सदैव प्रगति करें, श्रीमती सोनाली जैन जी का जवाब ईमेल के माध्यम से प्रेषित कर दिया गया है उनको पुन: बधाई और साधुवाद।
जैसा बताया गया है कि अगला नाम आपका भी हो सकता है तो आप दिए गए फॉर्मेट में अपना नाम डेट ऑफ बर्थ प्लेस ऑफ बर्थ एवं टाइम ऑफ बर्थ भेजें और अपना सवाल एक लाइन में लिखें सवाल स्पष्ट होना चाहिए और अगला नाम आपका भी हो सकता है वह भी बिल्कुल नि:शुल्क, तो याद रखिये हमारा पता astro@thejai.com, प्रेम बनाए रखें, जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
नाम:
डेट ऑफ बर्थ:
प्लेस ऑफ बर्थ:
टाइम ऑफ बर्थ:
(नाम, जन्म दिनांक, जन्म स्थान, जन्म समय) astro@thejai.com पर भेजना है, ध्यान रखें, आपका सवाल सिर्फ एक लाइन में और स्पष्ट होना चाहिये।
Comments
Post a Comment