Air India aircraft slipped off the runway while landing at Kozhikode in Kerala

केरला के कोझीकोड में लैंडिंग करते समय रनवे से फिसला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान जिसमे सवार से 174 यात्री.

नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम: केरल के कोझीकोड में लैंडिंग के वक़्त विमान रनवे से फिसलने का मामला सामने आया है. कोझीकोड के करीपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग करते समय रनवे से फिसला विमान. यह विमान दुबई से यात्रियों को लेकर आ रहा था. अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार विमान में 191 यात्री सवार थे. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यह जानकारी दी है. फिलहाल, विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, एक सांसद ने दावा किया है कि इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है.


आपको बता दे कि एयर इंडिया एक्सप्रेस से मिली जानकारी के मुताबिक, यह विमान दुबई से 191 यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया का विमान (IX-1344) लैंडिंग के दौरान कोझीकोड में करिपुर एयरपोर्ट पर फिसल गया. विमान में दो पायलट समेत कैबिन क्रू के 6 सदस्य भी मौजूद थे.

यह हादसा भारी बारिश के बीच रात 7 बजकर 40 मिनट के बाद हुआ. मौके पर मौजूद कर्मचारी बचाव कार्य में लगे हुए हैं. मौके से मिली शुरुआती तस्वीरों में विमान दो टुकड़ों में बंटा हुआ नजर आ रहा है. विमान का मलबा रनवे और उसके आगे बिखरा पड़ा दिख रहा है. खबरों में कहा जा रहा है कि विमान संख्या IX 1344 में सवार कई यात्री जख्मी हुए हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

Comments

Popular posts from this blog

Daily Rashifal 02 November 2020

Daily Rashifal 06 October 2020

Daily Rashifal 02 October2020